मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल के ठिकानों पर छापेमारी के बाद ईडी ने उनकी पत्नी को तलब किया है. ईडी के अधिकारियों ने गुरुवार की सुबह 11 बजे उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी की टीम उनसे बरामद पैसों के बारे में पूछताछ करेगी. गौरतलब है कि ईडी ने ग्रमीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम से जुड़े मामले में 5 मई को संजीव लाल और उनके नौकर के ठिकानों पर छापा मारा था. जहां से उन्हें 35 करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद हुए थे. छापेमारी के बाद संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया था.
Add A Comment