रांची के जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा के जमीन से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने जमीन घोटालों से जुड़े मामले में रांची के कांके रोड स्थित ठिकाने पर छापेमारी शुरू की है। बता दें कि रांची में हुए जमीन घोटालों में शेखर कुशवाहा को ईडी ने गिरफ्तार किया है और उससे लगातार पूछताछ कर भी रही है। इसी पूछताछ के क्रम में मिली जानकारियों के आधार पर ही ईडी ने ताजा छापेमारी की है। बता दें कि सुनवाई के क्रम में ईडी ने कोर्ट को बताया है कि आदिवासी जमीन को जनरल बनाकर बेचने के गोरखधंधा करने के खेल में कुशवाहा शामिल हैं।
इसे भी पढें: रांची के प्रोफेसर से ठग लिए 1.78 करोड़, Digital Arrest फ्रॉड का हुए शिकार