भारत निर्वाचन आयोग ने एक बार फिर देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को विधानसभा चुनाव कार्यों से हटा दिया है। साथ ही राज्य सरकार से तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम का पैनल मांगा है। इनपर एक दल के पक्ष के कार्य करने का आरोप है।वही हम बता दे कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी भारत निर्वाचन आयोग ने इन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान इन्हें एसपी पद से हटा दिया था। बहरहाल झारखंड विधानसभा चुनाव में हटाए गए यह दूसरा अधिकारी है।इसके पहले चुनाव आयोग ने रांची डीसी मंजुनाथ भजंत्री को हटा दिया था। बहरहाल अब राज्य सरकार के द्वारा सुझाए गए तीन आईपीएस अधिकारियों के सुझाए नामों में अंतिम मुहर चुनाव आयोग लगाएगा।जिसके बाद नए sp की तैनाती देवघर जिला में की जाएगी।
Add A Comment