धनबाद(आर एन चौरसिया): पुराना बाजार चैंबर्स ऑफ कामर्स का चुनाव आज, मामला वेहद दिलचस्प, दोनों गुटों ने सात सौ सदस्यों को अपने गुट में शामिल होने की बात कही। (आर एन चौरसिया ) धनबाद, धनबाद के सबसे पुराना बाजार चैंबर्स ऑफ कामर्स दो भागो में बटने से मामला गहराता चला जा रहा है। पुराना बाजार चैंबर्स ऑफ कामर्स से अलग हुए लोग इसका बिरोध जता रहे है। दोनों ने अपने अपने सात सौ सदस्यों की होने की दावा भी कर रहे है। इसके लिए शनिवार को पुराना बाजार में वाहन में लगे लाउडस्पीकर से घूम घूम कर प्रचार भी किया । रविवार को मतदान करने की अपील भी दुकानदार भाइयो से की जा रही है। इसी को लेकर शनिवार को पुराना बाजार चैंबर्स ऑफ कामर्स कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। चैंबर्स ऑफ कामर्स के मुख्य चुनाव पदाधिकारी ज्ञान देव अग्रवाल ने कोयलांचल संवाद के वरिष्ठ पत्रकार आर एन चौरसिया को बताया की रविवार को मतदान के लिए सभी तैयारियां पुरी कर ली गई है। उन्होंने आगे बताया की चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 10 बजे से 4 बजे तक की जायेगी।उसके बाद काउंटिंग की जायेगी। उन्होंने शाम तक काउंटिंग हो जाने की बात कही। अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया है। जिसमें अजय नारायन लाल, परवेज खान, ए हसन, तथा सचिव पद के लिए श्री कान्त अग्रवाल, रोहित खरीकिया का नाम शामिल है। कोषाध्यक्ष पद के लिए नौंसाद आलम, बच्चा कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। ज्ञात हो की चैम्बर के मुख्य पदाधिकारी सहित
जिला चैंबर्स से 5 पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। साथ ही चैम्बर के चुनाव अधिकारी ने बताया की जिनका मत देने का कार्ड गुम हो गया है।वे कार्यालय में आये उन्हे कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिससे वे कार्ड लेकर अपना मत का प्रयोग कर सकते है। साथ ही उन्होंने लोगो से अपील की है की चैम्बर को मजबूत बनाने का प्रयास करे। दूसरी ओर चैंबर्स ऑफ कामर्स, पुराना बाजार के सदस्यों का कहना है की इस चुनाव में डमी उम्मीदवार को खड़ा कर चुनाव कराया जा रहा है। अब देखना है की चुनाव के बाद दोनों चैम्बर ऑफ कामर्स की क्या स्थिति रहती है। यह तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा।
Add A Comment