झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इसमें डिप्टी कमांडेंट लेवल के अधिकारी घायल हो गये हैं. बताया गया है कि मुठभेड़ में उन्हें नक्सलियों की गोली लगी है. डिप्टी कमांडेंट को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है. पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने मुठभेड़ की और डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी के घायल होने की पुष्टि की है. वह कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट हैं.
डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी की बायीं बांह में गोली लगी है. उन्हें जब गोईलकेरा से एयरलिफ्ट कर रांची के खेलगांव लाया गया, तो वह पैदल चलकर एंबुलेंस तक गये. उनकी बायीं बांह पर पट्टी बंधी थी. एंबुलेंस में चढ़ने से पहले उन्होंने मीडिया को विक्ट्री साइन दिखायी. वह मुस्कुराते हुए एंबुलेंस में चढ़े. दीपक कुमार तिवारी को बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से मेडिका अस्पताल ले जाया गया.