नई दिल्ली// एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। लेकिन जीत के बाद भी टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिली, जिससे क्रिकेट जगत में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
क्यों नहीं मिली भारत को ट्रॉफी?
विजेता टीम को ट्रॉफी देने का अधिकार एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष के पास होता है। मौजूदा समय में यह पद मोहसिन नकवी के पास है। लेकिन टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।
मोहसिन नकवी से आपत्ति क्यों?
- मोहसिन नकवी सिर्फ ACC अध्यक्ष ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और पाकिस्तान सरकार में गृहमंत्री भी हैं।
- भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हैं।
- इसी कारण भारतीय खिलाड़ियों और BCCI ने पाकिस्तानी मंत्री से ट्रॉफी लेने पर आपत्ति जताई।
BCCI और नकवी के बीच बढ़ा विवाद
BCCI ने पहले ही ACC से अनुरोध किया था कि ट्रॉफी अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष के हाथों दी जाए। लेकिन नकवी ने इस आग्रह को नजरअंदाज कर दिया और ट्रॉफी अपने साथ होटल ले गए।
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा:
“भारत उस देश के नेता से ट्रॉफी कैसे ले सकता है, जो हमारे खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले देश की सरकार का हिस्सा हो?”
उन्होंने यह भी कहा कि ट्रॉफी और मेडल होटल ले जाना बेहद गंभीर और अस्वीकार्य कदम है।
BCCI की चेतावनी
- BCCI ने साफ कर दिया है कि मोहसिन नकवी को ट्रॉफी अक्टूबर तक भारतीय टीम को सौंपनी होगी।
- अगर ऐसा नहीं होता है, तो यह मामला ICC की नवंबर में दुबई में होने वाली कॉन्फ्रेंस में औपचारिक रूप से उठाया जाएगा।
- सैकिया ने कहा कि इससे कम से कम “कुछ नैतिकता” दिखेगी।
भारत की शानदार जीत
फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 146 रन बनाए।
भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर जीत दर्ज की।
इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी और एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया।