‘Disease X’: इन दिनों एक बीमारी Disease X का नाम चर्चा में है. यूके के एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ का कहना है कि, ‘Disease X’, कोविड-19 से भी अधिक घातक, एक और महामारी का कारण बन सकता है. मई से दिसंबर 2020 तक यूके के वैक्सीन टास्कफोर्स की अध्यक्षता करने वाली केट बिंघम ने डेली मेल के साथ एक साक्षात्कार में कहा है कि नया वायरस स्पेनिश फ्लू (1919-1920) जितना विनाशकारी हो सकता है.कोरोना महामारी ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था. इन दिनों एक बीमारी Disease X का नाम चर्चा में है. हालांकि अभी तक ये बीमारी सामने नहीं आई है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने डिज़ीज़ एक्स को एक संभावित और घातक बीमारी घोषित किया है, जिससे सभी की चिंता बढ़ गई है.कहा जा रहा है कि ये बीमारी अगली महामारी (Next Pandemic) साबित हो सकती है, जो कोविड-19 (COVID-19) से भी ज्यादा खतरनाक होगी और इसमें करोड़ों की संख्या में लोगों की मौतें होंगी.
WHO ने बढ़ाई चिंता
इस महामारी को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ‘Disease X’ नाम दिया है. डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा है कि हो सकता है कि यह दुनिया में फैलना शुरू भी हो गई हो. WHO ने कहा था कि अगर ये महामारी आई तो कोरोना से कई गुना ज्यादा मौतें हो सकती हैं. WHO के मुताबिक, अभी तक इसका कोई इलाज संभव नहीं है, ऐसे में यह बेहद खतरनाक और संक्रामक भी हो सकती है. डिजीज एक्स को लेकर यूके के वैज्ञानिकों ने भी चिंता जताई है.
कोविड-19 से भी अधिक घातक साबित होगी!
यूके के हेल्थ एक्सपर्ट्स ने डिजीज एक्स के बारे में कहा है, ‘जल्द ही एक नई महामारी देखने मिल सकती है जो कोविड-19 से भी अधिक घातक साबित होगी. 1918-1920 में स्पैनिश फ्लू से दुनिया भर में 5 करोड़ लोगों की जान गई थी और डिसीज एक्स के कारण भी इतनी ही मौतों की उम्मीद की जा सकती है.’
यूके की वैक्सीन टास्कफोर्स की चेयरमेन रहीं डेम केट बिंघम का कहना है, ‘डिसीज एक्स कोरोना वायरस से 7 गुना अधिक घातक हो सकती है और यह लगभग 5 करोड़ लोगों की जान जा सकती है. डेम केट ने कहा है कि डिजीज एक्स आने वाले सालों में दस्तक दे सकती है. ये महामारी भी कोरोना की तरह एक वायरस से बनेगी. ये वायरस किसी जानवर से फैल सकता है.’
क्या है ‘Disease X’
वैसे तो ‘Disease X’ के बारे में ज्यादा जानकारी उबल्ब्ध नहीं है. मेडिकल साइंस भी नहीं जानता कि यह किससे होती है, कैसे फैलती है. Disease X एक टर्म है, जिसका इस्तेमाल इन्फेक्शन से पैदा होने वाली बीमारी के लिए किया जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, ‘Disease X’ बिना किसी ज्ञात उपचार के एक नया वायरस, एक जीवाणु या कवक हो सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि डिज़ीज़ एक्स किसी भी जानवर से फैल सकता है जैसे बंदर, कुत्ते आदि शामिल हैं.साल 2018 की भी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा पहले ही कर दिया गया था. रिपोर्ट में कहा गया था कि डिजीज एक्स दुनिया के लिए सबसे बड़ा संक्रामक खतरा बन सकती है.
इसे भी पढें: भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया, फाइनल में जगह बनाई