Ranchi: झारखंड को नक्सल मुक्त बनाने के लिए राज्य में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. राज्य के डीजीपी ने नक्सलियों से निपटने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों को खुली छूट दे रखें हैं. पुलिस और सुरक्षा बलों ने गिरिडीह जिले के पारसनाथ पहाड़ी के आसपास सर्च अभियान चलाया जिसमें सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, मौके से सेफ्टी फ्यूज के 17 बंडल (170 मीटर), 261 इग्निटर सेट स्लीव्स, 08 एमएम की तीन खाली कारतूस, नक्सली साहित्य, नक्सली झंडा, रबर स्टैम्प और खराब ऑफिस फाइलें बरामद की गईं. यह सभी सामान नक्सल गतिविधियों में इस्तेमाल किए जाने की आशंका है.

