रांची में दिनदहाड़े हमला: बाइक सवार अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोलियां, हालत गंभीर!October 15, 2025
बिहार चुनाव 2025: BJP की पहली लिस्ट जारी, सम्राट चौधरी और मंगल पांडे समेत 71 उम्मीदवार मैदान मेंOctober 14, 2025
Share WhatsApp Facebook Twitter Copy Link Pinterest Email Ranchi : कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अपर बाजार में एक कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गयी है. कारोबारी का नाम प्रज्जवल गुप्ता है और वह मेसर्स गुप्ता ट्रेडिंग के संचालक हैं. इस मामले में कारोबारी ने कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज गैंगस्टर अमन साहू पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. लेकिन अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मेसर्स गुप्ता ट्रेडिंग के संचालक से रंगदारी मांगने के मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. प्रेस विज्ञप्ति में मयंक सिंह ने है कहा कि अखबार के माध्यम से पता चला कि गुप्ता ट्रेडिंग के संचालक से बॉस के नाम से रंगदारी की मांग की गयी है. हमारे गैंग या हमसे जुड़े किसी व्यक्ति ने गुप्ता ट्रेडिंग से किसी प्रकार की रंगदारी की मांग नहीं की है. कोई छूट भैया अपराधी या असामाजिक तत्वों द्वारा बॉस के नाम के पर रंगदारी की मांग की गयी होगी. गुप्ता परिवार को किसी से डरने की जरुरत नहीं है. भयमुक्त होकर अपना कारोबार करे. हमारा गैंग कोयला व्यापारी, जमीन कारोबारी, कोल ट्रांसपोर्टर, रेलवे कंस्ट्रक्शन, ठेकेदार, बालू माफिया और इंडस्ट्री संचालक से ही रंगदारी की मांग करता है. किसी प्रकार के व्यवसाय से जुड़े व्यवसायी से हम रंगदारी की डिमांड नहीं करते हैं. गैंग अपने स्तर से बॉस के नाम या गैंग के नाम पर इस तरह का कृत्य करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगा.
रांची में दिनदहाड़े हमला: बाइक सवार अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोलियां, हालत गंभीर!October 15, 2025
बिहार चुनाव 2025: BJP की पहली लिस्ट जारी, सम्राट चौधरी और मंगल पांडे समेत 71 उम्मीदवार मैदान मेंOctober 14, 2025
धनबाद एनकाउंटर: कुख्यात अपराधी भानु मांझी पर पुलिस की फायरिंग, निजी अस्पताल में भर्तीOctober 14, 2025