रांची: झारखंड के हर एक जिले में जबरदस्त शीतलहर का कहर देखा जा रहा है. फिलहाल पूरा राज्य शीत लहर की चपेट में है. यहां कई जिलों का आलम कुछ ऐसा है कि राजधानी रांची में तो डीसी ने स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है, जिसके बाद अब रांची के लगभग सारे स्कूल बुधवार के बाद ही खुलेंगे. क्योंकि सुबह, दोपहर और शाम तीनों पहर ऐसी बर्फीली हवाएं चल रही हैं कि अगर आप निकलते हैं, तो तबीयत खराब होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी. वहीं, रांची मौसम विभाग ने पहले से ही कड़ाके की ठडं का अलर्ट भी जारी किया है.
झारखंड के 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी
झारखंड में आज खासतौर पर कुछ जिले जैसे पलामू, रांची, खूंटी, लातेहार, गढ़वा, कोडरमा, चतरा, दुमका, देवघर, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ खूंटी, सरायकेला खरसावां जैसे जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है..यहां पर दिनभर धुंध जैसी स्थिति रहेगी. यानी की तेज धूप की संभावना काफी कम रहेगी. यहां के लोग तो पिछले दो दिनों से धूप भी नहीं देख पा रहे हैं.

