धनबाद (झारखंड): दीपावली से पहले धनबाद जिले में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है। विभाग की टीम ने तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तीलाटांड में संचालित एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
इसके साथ ही सोनारडीह स्थित सूरज महतो के घर से करीब 50 पेटी नकली शराब जब्त की गई है।
🚨 छापेमारी में मिला भारी माल
उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से 800 लीटर कच्चा स्प्रिट, पंचिंग मशीन, नकली रैपर, ढक्कन, खाली बोतलें, और शराब तैयार करने में उपयोग की जाने वाली अन्य सामग्री जब्त की।
बताया जा रहा है कि जब्त की गई नकली शराब और कच्चे माल की कुल कीमत लगभग ₹25 लाख के आसपास है।
🕵️♂️ गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
उत्पाद विभाग के अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि तीलाटांड और सोनारडीह इलाकों में बड़े पैमाने पर नकली शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही है।
सूचना के आधार पर एक संयुक्त टीम गठित की गई और दोनों जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई।
इस दौरान दिनेश टुडू के घर से संचालित मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ।
🍾 नामी ब्रांड की बन रही थी नकली शराब
छापेमारी में यह खुलासा हुआ कि फैक्ट्री में रॉयल स्टैग, ब्लेंडर्स प्राइड, सिग्नेचर, और मैकडॉनल्ड जैसे नामी ब्रांड की नकली शराब बनाई जा रही थी।
उत्पाद विभाग का कहना है कि यह शराब धनबाद और आसपास के जिलों में खपाने की योजना थी।
फिलहाल, फैक्ट्री संचालक दिनेश टुडू और शराब सप्लाई नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
⚖️ त्योहारों से पहले सख्त हुआ प्रशासन
दीपावली और छठ पर्व के मद्देनज़र उत्पाद विभाग ने नकली शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान शुरू कर दिया है।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि त्योहारों के दौरान नकली शराब का कारोबार तेजी से बढ़ता है, ऐसे में यह कार्रवाई विभाग के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में जिलेभर में और छापेमारी अभियान चलाए जाएंगे ताकि अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
📢 निष्कर्ष
त्योहारों के सीजन में जहां लोग खुशियां मनाने की तैयारी में हैं, वहीं नकली शराब माफिया अपनी जेबें भरने में जुटे हैं।
उत्पाद विभाग की यह कार्रवाई न केवल अपराधियों के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार है, बल्कि लोगों की जानलेवा नकली शराब से सुरक्षा की दिशा में एक अहम कदम भी है।