रांची जिला स्कूल में भीषण आग लग गयी. मिली जानकारी के अनुसार, यह आग इतना भीषण था कि पूरे स्कूल के परिसर में धूंआ फैल गया है. आग धीरे-धीरे कई कमरों में फैल रहा है। जानकारी के अनुसार स्कूल की वायरिंग काफी पुरानी है। शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लगने की बात कही जा रही है। आग लगते ही क्लास रूम में मौजूद बच्चों को बाहर निकाला गया है। वहीं स्कूल में बच्चों की छुट्टी कर दी गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस क्लास रूम में आग लगी। वहां क्लास छह के बच्चे पढ़ाई करते हैं, शिक्षकों ने बताया कि जैसे ही क्लास रूम में धुआं उठने जैसा लगा हमने बच्चों को बाहर निकाला। जिस वक्त क्लास रूम में आग लगी लगभग 30 से अधिक पढ़ रहे थे।बगल में 3 कमरे हैं धीरे-धीरे आग इन सभी कमरों में फैल गयी। फॉल सीलिंग आग की वजह से जलने लगा। स्कूल के स्टाफ ने इन कमरों में मौजूद बेंच डेक्स कंप्यूटर बैटरी आदि को हटा दिया है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अपने काम में लगे रहे। इस अगजनी में एक बच्चे के रेनकोट जल जाने की बात शिक्षकों ने कही है। शिक्षकों ने बताया की देखते देखते आग फैल गई।
मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची। सुबह 10 बजे से आग बुझाने की कोशिश में लगी फायरब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा ली है।