देवघर में कई बसों में लगी आग।बताया जा रहा है की बस मालिक के बिलासी टाउन स्थित गैरेज में कई बसें खड़ी थी।शाम में अचानक एक बस में आग लग गई।उसके बाद कई बसों में आग पकड़ ली।करीब आधा दर्जन बसें जल गई है।मौके पर कई दमकलगाड़ी बुलाया गया है।आग बुझा दिया गया है।