बोकारो: बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ थाना क्षेत्र स्थित होन्हे गांव में मोहन महतो के घर में आग लग गयी. आग इतनी तेज थी कि घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. शनिवार 20 मई, 2023 को उसकी पुत्री की शादी को लेकर बारात आने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही इस घटना ने सबको झकझोर दिया.
बताया गया कि कंडेर पंचायत स्थित होन्हे गांव निवासी मोहन महतो की पुत्री की शादी को लेकर लगन रश्म की अदायगी की गयी. रात में सभी अतिथि और ग्रामीण समारोह में शामिल होने के बाद अपने-अपने घर चले गये. शुक्रवार की सुबह घर के एक सदस्य ने चाय पीने के लिए चूल्हा जलाया. इस बीच गैस सिलेंडर गैस लीक होने के कारण घर में आग लग गयी. देखते ही देखते घर में रहे सभी सामान जलकर राख हो गये. घर में लगी आग को बुझाने में सामाजिक कार्यकर्त्ता चुरामन महतो, काशीनाथ महतो, पारस महतो, नवल कुमार महतो समेत अन्य ग्रामीणों ने अहम भूमिका निभायी.
बता दें कि शादी 20 मई को है. शादी का सामान सहित कीमती सामान जल जाने से मोहन महतो काफी परेशान हो गये हैं. घटना की जानकारी मिलते ही महुआटांड़ थाना के थाना प्रभारी होन्हे गांव पहुंचे और आगलगी को लेकर पूछताछ की. इधर, मोहन महतो ने गोमिया अंचल के अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की. इस मामले में संदीप अनुराग टोपनो ने कर्मचारी से जांच रिपोर्ट प्राप्त कर आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिलाने की बात कही.