हजारीबाग में वन विभाग की टीम पर हमला हुआ। टीम जिले के चौपारण थाना से 24 किमी दूर अफीम की खेती नष्ट करने गई थी। बुधवार दोपहर कार्रवाई के दौरान कर्मचारी खाना खा रहे थे, तभी ग्रामीणों ने जंगली झाड़ी का सहारा लेते हुए पत्थर बरसाने लगे।
साथ ही 25-30 लोगों ने धारदार हथियार फरसा, भाला, टांगी, रॉड, तीर-धनुष, तलवार, लाठी, खचौवा बंदूक सहित अन्य हथियार लेकर जान लेवा हमला कर दिया। जिसमें विभाग के 12 कर्मचारी घायल हुए हैं। साथ ही तस्करों ने अफीम नष्ट कर रहे दो ट्रैक्टर, 2 बाइक को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर अपने कब्जे में कर लिया।
जिसके बाद वन विभाग की टीम वहां से लौट आई और आज गुरुवार को पुलिस बल की मांग कर रही है। जबकि थाने में पर्याप्त सुरक्षाकर्मी ना होने का हवाला देते हुए अब तक वन विभाग को पुलिस की टीम नहीं दी गई है। ऐसे में वन विभाग की टीम दोबारा छापेमारी के लिए नहीं जा पा रही है। वहां हमले का खतरा है।
सेंचुरी विभाग के प्रभारी वनपाल मो अयुब अंसारी, राजदेव यादव, राजकुमार सिंह, केशर सिंह खेरवार, श्रवण कुमार मेहता, चालक प्रमोद कुमार सिंह, वहीं प्रादेशिक वन विभाग के जगदीश यादव पिता केवल यादव नेवरी करमा, मनोज बिरहोर पिता चंद्र बिरहोर ग्राम बिगहा सहित डेढ़ दर्जन लोग चोटिल हो गए। घायलों में जगदीश यादव की हालत गंभीर है, जिसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया।