पाकुड़ के पूर्व विधायक अकील अख्तर ने आजसू का दामन छोड़ दिया है। झामुमो के टिकट से 2009 में चुनाव जीत कर विधायक बनने वाले अकील अख्तर ने बाद में आजसू की सदस्यता ले ली, लेकिन अब इस पार्टी से भी उनकी दिल भर गया है। खबर है, अकील अख्तर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। वर्तमान में अकील अख्तर आजसू के केंद्रीय सचिव के पद पर थे। अब जबकि झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं, ऐसे में अकील अख्तर का आजसू छोड़ना पार्टी के लिए झटका माना जा रहा है।
अकील अख्तर ने अपने इस्तीफे की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्होंने पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो को दे दी है। बता दें कि 2019 विधानसभा चुनाव से पहले अकील अख्तर ने आजसू आजसू पार्टी की सदस्यता ली थी। आजसू के टिकट पर वह चुनाव भी लड़े, लेकिन आलमगीर आलम के हाथों उन्हें हार झेलनी पड़ी। इससे पहले 2014 में जेएमएम ने उन्हे फिर उम्मीदवार बनाया था, लेकिन आलमगीर आलम ने उन्हे मात दे दी थी। खबरों के अनुसार, आजसू से इस्तीफा देने के बाद अकील अख्तर टीएमसी में शामिल हो सकते हैं।