जमशेदपुर: राहुल रंजन नामक युवक द्वारा झारखंड राज्य के अलग-अलग हिस्सों से कुल 11 गाड़ी मालिकों के साथ धोखाधड़ी की गई है। बड़ी कंपनियों में गाड़ी चलवाने के नाम से कुल 11 गाड़ी लेकर राहुल रंजन फरार चल रहा है। अब इस मामले में 4 नए गाड़ी मालिक सामने आए हैं। गाड़ी मालिकों ने थाना इंचार्ज से मिलकर जल्द से जल्द उनके गाड़ी को वापस दिलाने की मांग की है ,साथ ही साथ मीडिया से बात करते हुए मालिकों ने थाना इंचार्ज के काम करने के तरीके पर खफा जाहिर की और आरोप लगाया है कि राहुल रंजन और थाना इंचार्ज दोनों बिहार के हैं, इसलिए थाना इंचार्ज राहुल रंजन का सपोर्ट कर रहे हैं।
वहीं थाना इंचार्ज का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और अब तक एक गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। वही उनके ऊपर लगाए गए आरोप पर उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें कुछ नहीं कहना है, जैसे-जैसे अनुसंधान आगे बढ़ेगा, कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद देखिएगा वो लोग संतुष्ट होते हैं या नहीं।