भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट संबंधों में तनाव चरम पर पहुंच गया है। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश सरकार ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के सभी मैचों और संबंधित कार्यक्रमों के प्रसारण पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला रविवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के उस ऐलान के एक दिन बाद आया है, जिसमें BCB ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए कहा कि लिटन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएगी।
विवाद की शुरुआत: मुस्ताफिजुर रहमान का IPL से बाहर होना
दिसंबर 2025 में IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में KKR ने मुस्ताफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन 3 जनवरी को BCCI के निर्देश पर KKR ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने इसे “हालिया घटनाक्रमों” से जोड़ा, हालांकि स्पष्ट कारण नहीं बताया गया। भारत में कुछ समूहों ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों के विरोध में मुस्ताफिजुर की IPL भागीदारी पर सवाल उठाए थे।
बांग्लादेश में इसे “अपमान” माना गया। बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने इसे “बांग्लादेशी क्रिकेट और देश का अपमान” करार दिया और IPL प्रसारण रोकने की मांग की।
बांग्लादेश सरकार का IPL पर बैन
5 जनवरी को बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आधिकारिक निर्देश जारी कर सभी टीवी चैनलों और रेडियो स्टेशनों को IPL 2026 के मैचों, प्रोमोशन और संबंधित कंटेंट के प्रसारण पर तत्काल रोक लगा दी। सरकारी बयान में कहा गया कि BCCI का फैसला “तर्कहीन” है और इससे बांग्लादेशी लोग “दुखी, आहत और क्रोधित” हैं। यह बैन अनिश्चितकालीन है और आगे आदेश तक लागू रहेगा।
टी20 विश्व कप में भारत आने से इनकार
BCB ने रविवार को आपात बैठक के बाद ऐलान किया कि मौजूदा हालात में टीम भारत नहीं जाएगी। बोर्ड ने ICC से सभी मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की औपचारिक मांग की है। बांग्लादेश के ग्रुप मैच कोलकाता और मुंबई में निर्धारित हैं, जिसमें पहला मैच 7 फरवरी को वेस्टइंडीज से ईडन गार्डंस में है।
BCB निदेशक खालेद महमूद ने कहा, “अगर भारत एक खिलाड़ी की सुरक्षा नहीं दे सकता, तो पूरी टीम की कैसे गारंटी लेगा?” बांग्लादेश ने 15 सदस्यीय विश्व कप टीम भी घोषित की, जिसमें लिटन दास कप्तान और मुस्ताफिजुर रहमान शामिल हैं।
पृष्ठभूमि: राजनीतिक तनाव का असर
यह विवाद भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव का हिस्सा है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों के बाद भारत में विरोध प्रदर्शन हुए, जिससे क्रिकेट पर असर पड़ा। इससे पहले भारत की बांग्लादेश महिला टीम का दौरा और पुरुष टीम का दौरा स्थगित हो चुका है।
ICC अब इस मामले में फैसला लेगा। मैच शिफ्ट करना लॉजिस्टिकली मुश्किल होगा, लेकिन बांग्लादेश का रुख सख्त है। क्रिकेट जगत में यह विवाद दोनों देशों के संबंधों पर गहरा असर डाल सकता है।

