गिरिडीह जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, यहां एक कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई।इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे, घटना बेंगाबाद थाना इलाके के दामोदरडीह के पास की है। मृतकों में छोटू तुरी ( 50 वर्ष ), राजन तुरी ( 25 वर्ष ) एवं लीलो तुरी ( 45 वर्ष ) शामिल है। जबकि घायलों में संगीता देवी और रानी देवी शामिल है।मृतकों में पिता-पुत्र शामिल है।