गिरिडीह में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी को झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान से बड़ी चोट लगी है। आज पारसनाथ इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ संयुक्त जांच अभियान चला रही थी। इस जांच अभियान के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। वहीं नक्सलियों के बंकर को भी ध्वस्त किया है।
सीआरपीएफ 54वीं बटालियन के साथ गिरिडीह जिला पुलिस का नक्सलियों के खिलाफ जांच अभियान जारी है। दरअसल पुलिस को जानकारी मिली थी कि पारसनाथ इलाके में नक्सलियों की गतिविधि है। इसी सूचना के बाद पुलिस एक्टिव हुई। सीआरपीएफ 54वीं बटालियन के साथ गिरिडीह जिला पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया। इस सघन जांच का नतीजा है कि बड़ी संख्या में विस्फोटक और कई तरह के तार बरामद हुए हैं।