राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को मिलने के लिए आज गुरुवार शाम 5.30 बजे का समय दिया है. जानकारी के अनुसार सर्किट हाउस से सारे विधायक एक साथ बस में जा सकते हैं . चंपई सोरेन राज्यपाल के सामने परेड भी करवा सकते हैं. यह भी कहा जा रहा है कि चंपई सोरेन के साथ चार विधायक राजभवन जायेंगे. इनमें आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, विनोद सिंह और प्रदीप यादव शामिल रहेंगे. सूत्रों के अनुसार विधायकों का मूवमेंट अब राज भवन के फैसले पर डिपेंड करेगा.
चंपई सोरेन ने राज्यपाल को लिखा था पत्र
इससे पहले इंडिया गठबंधन के निर्वाचित नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को पत्र लिखा था. उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि 31 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा आपको त्यागपत्र सौंपा गया था. रात 8.45 बजे आपके द्वारा इसे स्वीकार करने के बाद मेरे नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आपसे मिला. प्रतिनिधिमंडल में जेएमएम विधायक दल के नेता के रूप में मैं तथा मेरे साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, राजद विधायक सत्यानन्द भोक्ता, सीपीआई (एमएल) के विधायक विनोद कुमार सिंह तथा झाविमो(प्र०) के विधायक प्रदीप यादव शामिल थे.
चंपई सोरेन ने लिखा, हम लोगों ने 47 विधायकों के समर्थन का दावा एवं 43 विधायकों का हस्ताक्षरयुक्त समर्थन पत्र आपको समर्पित किया था, जो बहुमत के आकड़े से अधिक है. यह भी उल्लेख करना उचित है कि मेरे साथ सभी 43 विधायक, जिनके हस्ताक्षर समर्थन पत्र में दर्ज हैं, राजभवन आपसे मिलने के लिए गये थे, लेकिन वे गेट पर ही रहे. उन्हें अंदर प्रवेश नहीं मिल पाया.
18 घंटे से राज्य में असमंजस की स्थिति
राज्य में पिछले लगभग 18 घंटों से कोई सरकार अस्तित्व में नहीं है. राज्य में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. वैधानिक प्रमुख होने के नाते हम सभी विधायक एवं राज्य की जनता आपने उम्मीद करते हैं कि शीघ्र ही आप एक लोकप्रिय सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त कर राज्य को भ्रम की स्थिति से बाहर निकालेंगे. पत्र में लिखा गया है कि राज्यपाल से अनुरोध है कि सरकार बनाने के दावे को स्वीकार करते हुए मुझे मुख्यमंत्री मनोनीत कर नयी सरकार के गठन का भार्ग प्रशस्त करने की कृपा करें. आपसे अनुरोध है कि मुझे सभी विधायकों के साथ आज अपराह्न 3 बजे राजभवन में मिलने का समय दिया जाये, ताकि मैं आपको आश्वस्त कर सकूं कि बहुमत मेरे साथ है. और मैं राज्य में स्थिर सरकार दे सकूं.