हजारीबाग: जिले में मंगलवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छह होटलों पर छापेमारी की। इस दौरान 23 युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किए गए। कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और कई लोग मौके से भागते नजर आए।
गुप्त सूचना पर बनी रणनीति
पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि शहर के कुछ होटल और रेस्टोरेंट में अवैध जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। जांच और सत्यापन के बाद जिला प्रशासन ने विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया। इसके तहत कई टीमों को गठित किया गया और मंगलवार सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक अभियान चलाया गया।
किन होटलों पर हुई छापेमारी?
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी जिन होटलों में हुई, उनमें शामिल हैं:
- होटल 7 डेज
- होटल रुक्मणी
- होटल 2 ईंट
- होटल स्पाइसी
- होटल सिद्धिविनायक
- होटल वर्णिका
इन सभी जगहों से युवक-युवतियों को पकड़ा गया है और होटल संचालकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन की कड़ी निगरानी
इस अभियान का नेतृत्व हजारीबाग एसडीओ बैजनाथ कामती और सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने किया। उनके साथ कई थाना प्रभारी, दंडाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में इस तरह की अवैध गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
छात्राओं का भी नाम आया सामने
गिरफ्तार की गई युवतियों में से कुछ छात्राएं भी बताई जा रही हैं। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में शामिल सभी होटल संचालकों और दलालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
👉 प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को इस तरह के अपराधों से सुरक्षित रखा जा सके.