हजारीबाग जिले के गोंदलपुरा अदानी कोल ब्लॉक परियोजना को लेकर आज भारी तनाव की स्थिति देखने को मिली। बड़कागांव स्थित प्लस टू हाई स्कूल में प्रस्तावित जनसुनवाई से पहले ही स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। विरोध में उतरे ग्रामीणों ने जनसुनवाई को पूरी तरह बंद करा दिया और स्थल पर जमकर हंगामा किया।
ग्रामीणों ने पहले विरोध मार्च निकाला, इसके बाद जनसुनवाई स्थल पहुंचकर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। हालात इतने बिगड़ गए कि जनसुनवाई के लिए तैयार किए गए पंडाल और अन्य व्यवस्थाओं में तोड़फोड़ की गई।
📢 विरोध मार्च और नारेबाजी से गूंजा इलाका
जनसुनवाई से पहले ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकजुट होकर सड़क पर उतर आए।
ग्रामीणों का आरोप है कि—
-
परियोजना से जमीन, जंगल और रोजगार पर खतरा है
-
बिना सहमति के जबरन जनसुनवाई कराई जा रही है
-
स्थानीय लोगों की आवाज को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है
विरोध मार्च के दौरान “अदानी गो बैक”, “जमीन हमारी, फैसला हमारा” जैसे नारे लगाए गए।
🪑 जनसुनवाई स्थल पर तोड़फोड़, कुर्सियां और सामान क्षतिग्रस्त
आक्रोशित ग्रामीण जब जनसुनवाई स्थल तक पहुंचे तो वहां जमकर तोड़फोड़ की गई।
ग्रामीणों ने—
-
जनसुनवाई के लिए लगाई गई कुर्सियों को तोड़ दिया
-
पंडाल और अन्य व्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचाया
-
प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की
इसके बाद स्थिति को देखते हुए प्रशासन को जनसुनवाई स्थगित करनी पड़ी।
⚠️ भारी पुलिस बल तैनात, स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में
हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल पहुंचा।
हालांकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
प्रशासन का कहना है कि—
-
स्थिति पर नजर रखी जा रही है
-
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है
-
आगे की कार्रवाई हालात को देखकर तय की जाएगी
❓ क्यों हो रहा है गोंदलपुरा कोल ब्लॉक का विरोध?
स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि—
-
कोल परियोजना से पर्यावरण को भारी नुकसान होगा
-
विस्थापन का खतरा बढ़ेगा
-
आदिवासी और किसान परिवारों की आजीविका प्रभावित होगी
इसी कारण से लंबे समय से गोंदलपुरा कोल ब्लॉक परियोजना का विरोध किया जा रहा है।

