Hazaribagh : चौपारण के केंदुआ मोड़ में मंगलवार देर रात एक महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पाकर चौपारण पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मैना देवी की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा है.
रात में भाई और भतीजे ने धारदार हथियार से मारा
मैना देवी के पति सहदेव राणा ने बताया कि रात को घर की बिजली चली गयी थी, इसलिए सभी घर के बाहर बैठे थे. जब बिजली आयी तो सभी घर के अंदर जाने लगे. इसी दौरान उनका भाई और भतीजे ने महिला ने उनकी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया. खून से लथपथ पत्नी को आनन-फानन में चौपारण अस्पताल में ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी.
जमीम विवाद थी हत्या की मुख्य वजह
पुलिस ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। पति सहदेव राणा ने पुलिस को बताया कि घटना के समय पत्नी मैना देवी घर के बरामदे में चौकी पर बैठी हुई थी। मैं अपनी बाइक को अंदर कर रहा था। इस बीच जैसे ही मैं अंदर आया, पहले से घात लगाए लोगों ने पत्नी का सिर काट दिया। मैंने स्वयं 3 व्यक्तियों को भागते देखा। तत्पश्चात, आनन-फानन में पत्नी को चिकित्सालय लेकर भागे, तब तक उनकी जान चली गयी थी। उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले भूमि विवाद को लेकर राणा समाज की तरफ से पंचायत की गयी थी।
इसमें मेरे बड़े भाई ने धमकी दी थी कि बेटी की भांति तुम लोग को भी मारेंगे। सहदेव राणा की शिकायत पर सगे भाई नकुल राणा एवं भतीजा मनोज राणा को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है। सहदेव राणा ने स्थानीय थाना में पत्नी मैना देवी के क़त्ल में सम्मिलित 8 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है, उनमें नकुल राणा, मनोज राणा, रूपलाल राणा, सहदेव पासवान, रेखा देवी, रूपा देवी, परमेश्वर पासवान व तपेश्वर पासवान सम्मिलित हैं। पोस्टमार्टम हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में कराने के पश्चात् शव परिजनों को सौंप दिया। शव का दाह संस्कार भी कर दिया गया।
Hazaribagh