Chhavi Ranjan Bail: रांची के पूर्व डीसी और निलंबित IAS छवि रंजन को झारखंड हाई कोर्ट ने जमीन घोटाला मामले में जमानत दे दी है। छवि रंजन की जमानत याचिका पर बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय की कोर्ट में सुनवाई हुई और कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।
बता दें कि रांची के सदर चेशायर होम में एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री निलंबित आईएएस छवि रंजन के रांची उपायुक्त रहने के दौरान हुई थी। चेशायर होम रोड में एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में प्रेम प्रकाश को एक करोड़ 50 लाख रुपए मिले थे। फर्जी कागजात का इस्तेमाल करते हुए राजेश राय ने जमीन का पावर इम्तियाज अहमद और भरत प्रसाद को दिया था. पावर मिलने के बाद इन लोगों ने जमीन पुनीत भार्गव को बेची थी। उस समय जमीन एक करोड़ 78 लाख रुपए में बेची गई थी। बाद में पुनीत भार्गव ने चेशायर होम रोड की इस जमीन को विष्णु अग्रवाल के हाथ में एक करोड़ 80 लाख में बेच दिया। जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस जमीन की खरीद-बिक्री में छवि रंजन और प्रेम प्रकाश की अहम भूमिका थी। उनकी मदद से ही यह डील हुई थी।