मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की क्रिमिनल रिट याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट सुनवाई होनी हुई। सीएम की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने सीएम का पक्ष कोर्ट में रखा। अधिवक्ता की ओर से कहा गया कि सीएम पर न तो कोई भी आपराधिक मामला दर्ज है और ना ही ईडी ने उनके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज करायी है। कोर्ट ने सुनवी के लिए अब यह सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी।
बता दें, हाई कोर्ट की पिछली सुनवाई में याचिका में त्रुटि दूर करने का निर्देश देते हुए 11 अक्टूबर को सुनवाई तय की थी। सीएम हेमंत ने हाईकोर्ट में ईडी के बार-बार जारी किये जा रहे समन को चुनौती देते हुए यह याचिका दायर की है। चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में सुनवाई होगी। सीएम ने पीएमएलए एक्ट 2002 की धारा 50, 63 की वैधता को चुनौती दी है।
इसे भी पढें: अब टाटा से वाराणसी वंदे भारत की हो रही शुरुआत, 7 घंटे 50 मिनट लगेंगे सफर में