ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में जमीन घोटाले के आरोपित व्यवसायी विष्णु अग्रवाल की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। विष्णु अग्रवाल की जमानत पर याचिका पर आज कोर्ट फैसला सुनायेगा। विष्णु अग्रवाल की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 13वें आरोपित के रूप में उनकी गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल उन्होंने तबीयत ठीक न होने का हवाला देते हुए जमानत की गुहार लगाई है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ही गिरफ्तार प्रेम प्रकाश की जमानत पर गुरुवार को सुनवाई होगी।
बता दें, जमीन घोटाले के आरोपी न्यूक्लियस माल के मालिक विष्णु अग्रवाल ने रांची पीएमएलए (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में अपनी जमानत के लिए याचिका दायर की है। उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की है। याचिका में विष्णु अग्रवाल ने कहा है कि इस पूरे केस में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है और वह निर्दोष हैं।
इसलिए उन्हें जमानत पर रिहा किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए भी जमानत अर्जी मंजूर करने की गुहार लगाई है। बता दें कि विष्णु अग्रवाल लैंड स्कैम केस में प्रमुख आरोपी हैं। ईडी ने उन्हें 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था। फिलहाल विष्णु अग्रवाल का स्वास्थ्य खराब होने के बाद उन्हें रिम्स के कैदी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।