प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जमीन घोटाला मामले में कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में गुरुवार देर रात को ईडी ने हजारीबाग के डीड राइटर इरशाद को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं दो अन्य आरोपितों में द रजिस्ट्रार ऑफ इश्योरेंस कोलकाता के दो कर्मी संजीत कुमार और तापस घोष भी ईडी की गिरफ्त में आये हैं। ईडी ने तीनों को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया। ईडी ने तीनों आरोपियों से और पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड की मांग की। कोर्ट ने तीनों आरोपियों पर 13 मई को फैसला सुनायेगा। बता दें कि ये तीनों को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले के तहत गिरफ्तार किये गये हैं।
हजारीबाग के गिरफ्तार किये गये मुंशी डीड राइटर इरशाद के बारे में बताया जा रहा है कि वह मूल दस्तावेज में हेराफेरी कर फर्जी डीड तैयार करता था। वहीं, द रजिस्ट्रार ऑफ इंश्योरेंस कार्यालय के कर्मी तापस घोष पर कार्यालय से जमीन के मूल दस्तावेज को गायब करने का आरोप है। जबकि संजीत कुमार पर भी कार्यालय से डीड गायब करने का आरोप है।