दुमका: गुरुवार की देर रात गोपीकान्दर थाना क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर गमहरिया पुल के पास एक गुटका लोड ट्रक और एक कोयला लदे हाईवा के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों वाहनों के चालकों की आज शुक्रवार को मौत हो गई है। बताते चलें कि कल देर रात हुई दुर्घटना की सूचना मिलने पर गोपीकांदर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपने-अपने केबिन में फंसे दोनों वाहन चालकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला तथा इलाज हेतु सीएचसी गोपीकांदर लाया।जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देखते हुए दोनों को दुमका फुलो-झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान आज शुक्रवार की सुबह दोनों ट्रक चालकों ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक़ हाईवा अमड़ापाड़ा (आलूबेड़ा) स्थित कोयला खदान से कोयला लेकर दुमका रैक पॉइंट में जा रहा था इसी बीच सामने तरफ से दुमका की ओर से आ रहे एक गुटका लदे 907 ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई ।टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के सामने वाला भाग पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिस कारण दोनों गाड़ियों के चालक घंटों केविन में फंसे रहे। स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से जेसीबी मशीन के सहारे दोनों चालकों को बहार निकाला गया। बता दें कि इस दुर्घटना में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एसआई अंजनी कुमार ने बताया कि कोयला हाईवा का चालक अमड़ापाड़ा (पचायबेड़ा) रशीक सोरेन (26) वर्ष पिता मुंशी सोरेन एवं 907 का ट्रक चालक यूपी का है।क्षतिग्रस्त दोनों गाड़ियों को पुलिस ने जप्त कर लिया हैं।
Add A Comment