रांची: पिछले 24 घंटे में झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में मॉनसून का भयावाह रूप देखने को मिला है. इन जिलों में पूरी रात झमाझम बारिश हुई, जिस वजह से हर गली हर मोहल्ले में मानो नदी बह रही हो. यहां चलना तो छोड़िए, टू व्हीलर गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो गया. देखते ही देखते कारें तैरने लगी. यही हाल पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला व खूंटी जैसी जिलों का भी रहा.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 1 अगस्त को राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा के साथ-साथ निकटवर्ती मध्य भाग यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी के कई हिस्सों में भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है.
वहीं, रांची की बात करें तो सामान्य वर्षापात 521.7 मिमी की तुलना में अब तक 974.9 मिमी वर्षा हो चुकी है जो कि सामान्य से 87 प्रतिशत अधिक है. लगातार हो रही वर्षा ने पिछले 13 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रांची में तो हालात कुछ ऐसा है कि छोटी-मोटी झोपड़ी और घर तो छोड़िए, वीआईपी के घर में भी पानी पहुंच गया.