पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सोमवार को महत्वपूर्ण सुनवाई हुई। हेमंत सोरेन ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। उसी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दो हफ्तों में जवाब देने को कहा है। हाई कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 27 फरवरी को करेगा। बता दें कि अपनी गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन की ओर से कोर्ट में ईडी की कार्रवाई को चुनौती देते हुए पिटीशन दाखिल किया गया है। जिस पर कोर्ट ने सोमवार (12 फरवरी) की तारीख तय की थी। उससे पहले हेमंत सोरेन की याचिका पर 5 फरवरी को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के आर्मी जमीन खरीद-बिक्री में हुए घोटाले में प्रवर्तन निदेशाल द्वारा की गयी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन से कहा कि पहले आप हाई कोर्ट जायें। बता दें कि हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में ED ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) अदालत द्वारा प्रदान की गयी रिमांड पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में हैं।