Hemant Soren News: झारखंड जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत की सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका पर अब 18 सितंबर को होगी सुनवाई. बता दें की सुबह से ही इस रीत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. लेकिन अब ये साफ़ हो गया है की इस पर अगली सुनवाई अब 18 सितम्बर पर होगी. सीएम हेमंत सोरेन के वकील की तबियत खराब हो जाने की वजह से सुनवाई की डेट आगे बढ़ा दी गयी है.
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटीशन की 15 सितंबर को होनेवाली सुनवाई टालने का अनुरोध किया गया था। दरअसल, मुख्यमंत्री की ओर से दायर आवेदन में कहा गया है कि उनके वकील की तबीयत खराब है। इस कारण वह 15 सितंबर की निर्धारित सुनवाई में उपस्थित नहीं हो सकेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका सुनवाई के लिये जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की अदालत में सूचीबद्ध है।
बता दें, ईडी ने रांची में हुए जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन को तीन बार समन जारी कर चुका है। सीएम ने ईडी की कार्रवाई को गलत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर की है। यहां यह भी बता दें कि पिछले दिनों जमीन घोटाला मामले में झारखंड में ईडी ने बड़ी कार्रवाइयां की हैं। इन कार्रवाइयों में,खासकर रांची की आर्मी जमीन फर्जीवाड़े में निलंबित IAS छवि रंजन, व्यवसायी विष्णु अग्रवाल सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इसी मामले में ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरन को समन जारी किया था।