झारखंड को आज उनका 14वां मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है. रांची के मोरहाबादी मैदान में हेमंत राज्य के 14वें सीएम के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, शरद पवार और ममता बनर्जी सहित INDIA ब्लॉक के कई दिग्गज शामिल होने जा रहे हैं.
कई राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. गुरुवार शाम 4 बजे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता हेमंत सोरेन (49) का यह मुख्यमंत्री के रूप में चौथा कार्यकाल होगा. सोरेन ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के गमलियाल हेम्ब्रोम को 39,791 मतों के अंतर से हराकर बरहेट सीट बरकरार रखी है. जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें हासिल करके जीत हासिल की है, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले NDA को 24 सीटें मिलीं.
अकेले शपथ ले सकते हैं हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने जीत के बाद अपने भाषण में कहा, ‘हमारे नेतृत्व पर विश्वास करने के लिए मैं झारखंड के लोगों का आभारी हूं. यह जीत लोगों की आकांक्षाओं को दर्शाती है और हम उन्हें पूरा करने की दिशा में काम करेंगे. यह लोगों की जीत है.’ हेमंत सोरेन ने जनता से अपने शपथ समारोह में शामिल होने की अपील की है और एक यूट्यूब लिंक भी शेयर किया है, जहां इस कार्यक्रम को लाइव देखा जा सकता है.