पूर्व मंत्री सह तमाड़ के विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त Raja Peter को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट में जस्टिस एस चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने गोपाल सिंह पातर उर्फ राजा पीटर को सशर्त जमानत दी। गौरतलब है कि इससे पहले राजा पीटर की याचिका दो बार खारिज हो चुकी थी। सुनवाई के दौरान राजा पीटर का पक्ष रख रहे अधिवक्ता ने बताया कि उनके मुवक्किल पिछले 6 साल से जेल में बंद हैं। केस में गवाहों की संख्या में ज्यादा है। मामले में एनआईए ने तकरीबन 5 प्रोटेक्टेड गवाहों की गवाही भी कराई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी इस केस से जून 2017 में जुड़ी थी।
इसे भी पढें: संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, लोकसभा में कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से कूदे दो लोग