22 मार्च को शाम चार बजे से रात के दस बजे तक डीजे, मस्ती, गुलाल और गेम्स के संग डिनर पार्टी में मस्ती धमाल मचाया होटल आदित्य, बरियातू के रूफटॉप पर शहर के दो सौ से अधिक लोगों ने । जहां रंग गुलाल डीजे कैंडी संग सभी लोग होली के रंग में रंग गए थे।
इस मौके पर स्टोरी लाइन इंडिया की फाउंडर साधना कुमार ने कहा कि हमारा मकसद था लोगों को इक साथ होली एन्जॉय करना, जिस तरह से सभी लोग आपस में मौज मस्ती धमाल मचाने मे लगे है, सच मे लग रहा है कि होली के रंग, रंग बरसे संग ही है।
वही बी डिफरेंट इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी की डायरेक्ट प्रियंका जैसवाल ने कहा कि हम लोगों ने सभी के लिए होली की मौज मस्ती को इक साथ यहां पर डांस, खाना, गेम्स और फन के साथ मनाना चाहते थे, जो वाकई में बहुत ही अच्छा हुआ है। लोगों की प्रतिक्रिया देख कर काफी खुशी महसूस हो रही है।
रंग बरसे कार्य कर्म में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में जेके ग्रुप के चेयरमैन जितेंद्र कुमार, आदित्य विक्रम जैसवाल जी, नंद किशोर सिंह चंदेल, उषा प्रसाद, प्रतिमा सिंह,स्वपना चटर्जी, अर्चना मिर्धा, स्वेता सिंह, सोनाली झा, संगीता, कृष्णा कुमार, अनुरंजिता सिंह, डॉक्टर पम्पा सेन, अंकिता शेखर, गिरिजा शंकर परिवाल, मधुलिका पाठक, सुप्रिया कुमारी , वैष्णवी व अन्य मेहमान उपस्थित हुए।
इस मौके पर उपस्थित हुए लोगों ने कहा कि हम लोग हमेशा इनके द्वारा आयोजित किए गए किसी भी प्रोग्राम मे जरूर जायेगे, जितना मौज मस्ती धमाल मचाया है, आगे भी ये लोग हमारे लिए समय समय पर अन्य कार्यकर्म आयोजित करते रहें और हम लोग हमेशा शिरकत करेंगे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
होली के रंग, रंग बरसे संग का आयोजन स्टोरी लाइन इंडिया और बी डिफरेंट इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी ने मिलकर कराया
Related Posts
Add A Comment