श्री गौरी महादेव मंदिर इन्द्रपुरी रोड न 1 में मंदिर के 13वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाला गया। दिनांक 10 फ़रवरी को को मंदिर में शीतला माता के मंडप को स्थापित कर पूजन किया जाएगा एवं 13 फ़रवरी को भंडारा का आयोजन किया गया है ।
इस सभी कार्यक्रम में मंदिर के सभी सदस्यगण उपस्थित रहेंगे इसमें मुख्य रूप से अशोक यादव ,सोनू वर्मा,छोटू शर्मा, सपन दा. दुर्गेश मिश्रा ,विक्की सिंहा,अमित सिंह ,सन्नी सिंहा,अंकित कुमार ,आशुतोष सिंहा,रिशु सिंह ,बब्बू कुमार,अजय वर्मा , सुनील शर्मा,मुकेश सिंह , तरुण वर्मा ,विजय सिंह ,सुनील बरनवाल , राकेश वर्मा , आयुष राज वर्मा है ।