देवघर में घर में घुसकर पति-पत्नी की हत्या कर दी गई। दंपती को ईंट-पत्थर से कूचकर मारा गया है। वारदात के बाद आरोपी ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। खुद एक बॉक्स में छिपकर बैठा था।
नगर थाना क्षेत्र के सिंघवा मोहल्ले में डबल मर्डर हुआ। पुलिस ने एक आरोपी को मृतक के घर से पकड़ा है, उससे पूछताछ कर रही है।
परिजन ने बताया कि सोमवार देर रात इन्हें सूचना मिली कि उनके घर का दरवाजा कोई नहीं खोल रहा है। जब यह लोग वहां पहुंचे तो प्रशासन को इसकी खबर दी गई। घर को खुलवाया गया तो वहां पर बासमती देवी और अनुज बरनवाल शव मिला। अनुज बरनवाल की सरकारी बस स्टैंड के पास पान की दुकान थी और पत्नी बासमती घर में जेनरल स्टोर चलाती थी।
घर में बॉक्स में छिपा था आरोपी
स्थानीय लोगों के अनुसार देर रात सिंघवा मोहल्ला निवासी अनुज बरनवाल के घर में चोरी करने के उद्देश्य से युवक घुसा। इसके बाद घर में मौजूद पति-पत्नी अनुज बरनवाल और उनकी पत्नी बासमती देवी की हत्या युवक ने कर दी। हो-हल्ला होने के बाद आसपास के सभी लोग घर के बाहर जुट गए, जिसके बाद युवक अपने आप को बचाने के लिए घर के बने बॉक्स में छिप गया।
घटना के बाद आरोपी ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। घर के अंदर पहुंचने के लिए पुलिस ने पहले दीवार में छेद करने का प्रयास किया, फिर छत के एस्बेस्टर को हटाया गया।
इसके बावजूद पुलिस घर में दाखिल नहीं हो पाई, तो घर से सटे मृतक की दुकान का शटर तोड़ा गया। पुलिस घर के अंदर गई, तो देखा कि बेडरूम के दरवाजे के पास महिला की लाश पड़ी थी और आगे बाथरूम की तरफ गृहस्वामी अनुज का शव पड़ा था। इसके बाद पुलिस ने बॉक्स में छिपे आरोपी को बाहर निकाला।
हत्या के पीछे का कारण अबतक पता नहीं चल सका है। आरोपी युवक नशे में था । मृतक दंपती की हत्या को अंजाम देने से पहले ही युवक ने पड़ोस के भरत पंडित के मोटर की चोरी की थी। दंपती के घर भी वह मोटर खोलने की कोशिश कर रहा था। नशे के कारण ही चोरी आदि की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
दंपती के घर के आसपास खाली जगहों पर जुटकर ऐसे युवक अक्सर नशा करते हैं। अनुज और उसकी पत्नी इनलोगों को घर के आसपास नशा करने से रोकती थी। लोगों ने आशंका जताई कि इसी आक्रोश में युवक ने घटना को दिया होगा।