शुक्रवार को हुई इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी I.N.D.I.A की दुसरे दिन की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया जिसमें एक 13 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई गया है जिसमें गठबंधन में शामिल हुए विभिन्न पार्टियों के नेताओं का नाम शामिल है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. हालाकिं कयास लगाए जा रहे थे की आज की बैठक में संयोजक के नाम पर भी मुहर लगेगी लेकिन अभी तक इसपर कोई गठबंधन की ओर से फैसला नहीं आया है.
मुंबई में जारी विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। गठबंधन ने अलग-अलग पार्टियों के बीच समन्वय के लिए 13 सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति में संजय राउत, तेजस्वी यादव, राघव चड्ढा, जावेद अली खान, अभिषेक बनर्जी जैसे नेता शामिल हैं। बैठक में आज लोगो का अनावरण भी करना था, जिसे स्थगित कर दिया गया है।
I.N.D.I.A