देवघर: देवघर जिले में बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। आला अधिकारीयों से बदसलूकी और मारपीट करने से भी अब बालू माफिया परहेज़ नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही शनिवार को बालू माफियाओं ने किया है। जब जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के चमारीडीह बालू घाट पर शनिवार को छापेमारी करने देवघर सदर एसडीएम दीपांकर चौधरी सुरक्षा बल के साथ पहुंचे तो बालू माफियाओं ने SDM व टीम पर किया हमला कर दिया । छापेमारी करने के दौरान एसडीएम और उनकी टीम पर हमला कर बालू माफियाओं ने बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर भाग निकले। मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से थाना क्षेत्र में खनन चोरी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। टीम में देवघर एसडीओ दीपांकर चौधरी, सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन, जसीडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार व अन्य पदाधिकारी शामिल थे।