धनबाद के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल (Digwadih) में दसवीं कक्षा के छात्राओं के साथ स्कूल की प्राचार्य द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. गुरुवार को दसवीं की छात्राएं पेन डे मना रही थीं. इसी दिन इनकी परीक्षा का आखिरी दिन था. इस दौरान छात्राएं एक दूसरे के शर्ट पर शुभकामनाएं लिखती हैं. छात्राओं ने एक दूसरे के शर्ट पर शुभकामनाएं लिखी. लेकिन यह बात स्कूल के प्राचार्य को पसंद नहीं आई. इसमें शामिल सभी छात्राओं को पहले फटकार लगाई गयी . उसके बाद उनकी शर्ट उतरवा दी. यही नहीं शर्ट उतारने के बाद उसे पहनने नहीं दिया गया. छात्राओं को सिर्फ ब्लेजर पहनने दिया गया. ब्लेजर पहनकर ही छात्राएं अपने-अपने घर गईं.. घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्राओं के माता-पिता आक्रोशित हो गए. इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
डीसी से की गई शिकायत
घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्राओं के माता-पिता शनिवार को डीसी कार्यालय पहुंचे और डीसी से स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की . उपायुक्त माधवी मिश्रा ने इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. एक जांच कमेटी बनाई गई है, जांच कमेटी के द्वारा जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के बाद कार्रवाई की जाएगी.