हजारीबाग: हजारीबाग दारू थाना के जिनगा गांव का है, जहां महेंद्र कुमार लोन लेने के चक्कर में ठगी का शिकार हुए। दो मिनट में लोन के जाल में फंसे महेंद्र को फेसबुक पर धनी ऐप द्वारा लोन दिए जाने की विज्ञापन देख संपर्क किया था।
ठग ने कहा कि लोन पास कराने के लिए आपको 1250 रुपया जमा करना होंगे, जिससे 50 रुपए कटकर आपका बचा पैसा और लोन राशि आपका अकाउंट में चला जायेगा । इस कॉल को अपने सीनियर अधिकारी के पास ट्रांसफर करने की बात कहकर जानकारी दी गई कि जैसे जैसे हम बोल रहें वैसा प्रक्रिया करते जाओ।
ठग ने फोन पे के द्वारा धीरे-धीरे विभिन्न मद में ठगों ने महेंद्र से कुल 12 हजार रुपए अपना एकाउंट में डलवा लिए। इसके बाद अधिकारी बने ठगों ने जानकारी दी कि आपके खाते में 54 हजार रुपए भेज दिया जा रहा है। पैसा का इंतजार करते हुए देर होने पर महेंद्र ने उस नंबर पर फोन किया।
जानकारी दी कि पैसा नहीं आया तो कंपनी से जवाब आया कि इसके लिए आपको 5000 फिर से देना होगा, तभी आपका लोन पास होगा। इसके बाद महेद्र को शंका हुई और जब इसकी जानकारी अन्य को दी तो सारा भेद खुल गया। अब इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।