जमशेदपुर: एमजीएम थाना अंतर्गत रिपीट कॉलोनी में गुरुवार को शातिर बदमाशों ने गहने साफ करने के नाम पर एक घर में घुसकर महिला से लाखों मूल्य के जेवरात की ठगी कर ली. घटना को बाइक सवार दो शातिर ठगों ने अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से पूछताछ की. इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार रिपीट कॉलोनी की रहने वाली ब्युटी सिंह के घर बाइक सवार दो युवक पहुंचे. उन्होंने खुद को पतंजलि कंपनी का कर्मचारी बताकर उन्हें प्रलोभन देकर गहने साफ करने की बात बताई. इसके बाद महिला ने अपने सारे गहने साफ करने के लिए उन्हें दे दिए.
पुलिस कर रही मामले की जांच
घर पहुंचे दोनों ठगों ने सबसे पहले एक पैकेट में कुछ पाउडर के जरिये पायल और कान के झुमके को चमका कर दिखाया. इसके बाद जल्द घर में मौजूद सोना लाने को कहा, बताया कि जल्द गहने नहीं लाने पर पाउडर का असर खत्म हो जाएगा. आनन-फानन में ब्यूटी सिंह ने सभी सोने के गहने उन्हें दे दिए . दोनों ठगों ने साफ करने के बहाने गहनों को एक पैकेट में डाला और उसे कुछ देर फ्रिज में रखने की बात कह कर चले गए. थोड़ी देर बाद जब ब्युटी सिंह ने फ्रिज से पैकेट निकाल कर खोला तो उसमें गहने नहीं थे, सिर्फ पाउडर था. तब जाकर उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ. ब्युटी सिंह ने बताया कि उनकी शादी को दो वर्ष हुए है. उनका ससुराल बिहार में है. शादी के सारे जेवरात बदमाश अपने साथ ले गए. वह कुछ महीनों से मायके में रह रही है. इस मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मामले की छानबीन की जा रही है.