IND vs ENG Test Ranchi: राजधानी रांची के JSCA स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मैच जेएससीए स्टेडियम में 23 फरवरी से 27 फरवरी तक खेला जाएगा. इसको लेकर JSCA स्टेडियम में तैयारी की जा रही है. बुधवार को जेएससीए ने जानकारी देते हुए बताया कि जमशेदपुर में 19 फरवरी को और रांची में 20 फरवरी से मैच के टिकट उपलब्ध हो जाएंगे.
A विंग लोअर : 400 रुपए प्रतिदिन
A विंग लोअर टियर : 400 रुपए प्रतिदिन
B विंग : 500 रुपए प्रतिदिन
C विंग लोअर टियर : 400 रुपए प्रतिदिन
D विंग लोअर टियर : 400 रुपए प्रतिदिन
अमिताभ चौधरी पवेलियन : 700 रुपए प्रतिदिन
प्रेसिडेंट एंक्लोजर : 2000 रुपए प्रतिदिन
हॉस्पिटैलिटी ब्लॉक : 1500 रुपए प्रतिदिन
कॉर्पोरेट लाउन्ज : 1200 रुपए प्रतिदिन
राजकोट में 15-19 फरवरी तक तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मैच की समाप्ति के बाद 23 फरवरी से होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें 20 फरवरी को रांची पहुंच जाएंगी.
टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड:
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस और गस एटकिंसन.
आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.