Mirabai Chanu Paris Olympics 2024: अनुभवी वेटलिफ्टर मीराबाई चानू पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने से चूक गई हैं. मीराबाई महिलाओं की 49 किलो कैटेगरी में चौथे स्थान पर रहीं. टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में 114 किलो का वजन उठाने में असफल रहीं. उन्होंने दूसरे प्रयास में 111 किलो वजन उठाया. 199 किलो वजन के साथ वह एक समय तीसरे नंबर पर थीं लेकिन इसे वह बरकरार नहीं रख सकीं. पेरिस ओलंपिक में वह चौथे नंबर पर रहने वाली छठी भारतीय हैं.
मीराबाई चानू ने तीसरे प्रयास में 88 किलो का सफलतापूर्वक वजन उठाया. दूसरे प्रयासा में वह 88 किलोग्राम वजन नहीं उठा पाईं. इससे पहले उन्होंने स्नैच के पहले प्रयास में 85 किलोग्राम वजन उठाया. मीराबाई चानू स्नैच में पहले प्रयास में 85 किलोग्राम की वजन उठाने का ऐलान किया है. वहीं क्लीन एंड जर्क में वह 107 किलोग्राम वजन उठाने की कोशिश करेंगी.
वर्ल्ड चैंपियनशिप में मीराबाई चानू 48 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड जीत चुकी हैं जबकि 49 किलोग्राम कैटेगरी में वह सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. एशियन चैंपियनशिप में उनके नाम ब्रॉन्ज मेडल है. कॉमनवेल्थ गेम्स में वह दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुकी हैं वहीं कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में 3 गोल्ड और एक सिल्वर जीत चुकी हैं.
मीराबाई चानू 8 अगस्त को 30 साल की हो जाएंगी
मीराबाई चानू गुरुवार (8 अगस्त) को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. बर्थडे से एक दिन पहले वह पोडियम फिनिश कर इसे जन्मदिन को यादगार बनाना चाहेंगी. अगर चानू अपना पर्सनल बेस्ट देने में सफल रहीं तो फिर वह सिल्वर या ब्रॉन्ज मेडल जीत सकती हैं.