पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दलों में जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश तेज हो गई है। जहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन अभी भी सीट बंटवारे को लेकर उलझन में हैं, वहीं पूर्व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) की पार्टी जन सुराज आज अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर सकती है।
100 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान संभव
सूत्रों के अनुसार, जन सुराज अपनी पहली लिस्ट में 100 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। हालांकि, इस लिस्ट में खुद प्रशांत किशोर का नाम शामिल होगा या नहीं, इस पर अभी रहस्य बना हुआ है। पीके ने पहले संकेत दिया था कि यदि वह चुनाव लड़ेंगे, तो अपनी जन्मभूमि या कर्मभूमि से लड़ेंगे। उन्होंने एक बार तेजस्वी यादव को चुनौती देने के लिए राघोपुर सीट से लड़ने का भी ऐलान किया था। हालांकि, सियासी जानकारों का मानना है कि पीके अपनी जन्मभूमि करगहर (ब्राह्मण बहुल सीट) से चुनाव लड़ सकते हैं, जहां दूसरे चरण में (11 नवंबर को) मतदान होना है।
प्रभावशाली चेहरों को मिलेगी जगह
जन सुराज की पहली सूची में विभिन्न क्षेत्रों के प्रभावशाली चेहरों को जगह मिल सकती है, जिनमें सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, पूर्व शिक्षक और स्थानीय स्तर पर मजबूत पकड़ रखने वाले नेता शामिल हैं। उदाहरण के तौर पर, पूर्व विधान पार्षद रामबली चंद्रवंशी कुर्था से और प्रसिद्ध गणितज्ञ केसी सिन्हा को कुम्हरार से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। यह कदम प्रशांत किशोर के ‘जन सुराज’ अभियान के जमीनी प्रभाव को दर्शा सकता है।