भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईरसीटीसी) 27 जुलाई से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रहा है. यह ट्रेन भागलपुर से खुलेगी, जो जसीडीह, मधुपुर, सुजलपुर, बराकार, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा, चांपा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग स्टेशन होते हुए दक्षिण भारत जायेगी.
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के माध्यम से रेलवे अपने पर्यटकों को तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम (ज्योतिर्लिंग), मदुरै, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन (ज्योतिर्लिंग) सहित अन्य धार्मिक स्थलों का दर्शन करायेगा. इस दौरान यात्रा की अवधि 11 रात और 12 दिन की होगी. इसके लिए प्रति व्यक्ति 22,760 (स्लीपर इकोनॉमी श्रेणी) और 39,990 (थर्ड एसी श्रेणी) शुल्क निर्धारित है.