IRCTC घोटाला: दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और अन्य के खिलाफ आईआरसीटीसी केस में आरोप तय करने की अनुमति दे दी है. कोर्ट का यह फैसला लालू यादव के लिए बड़ा झटका है. ऐसे में तब जब बिहार में विधानसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं. लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के अलावा अन्य के खिलाफ मुकदमे की अनुमति मिली है. लालू परिवार पर आईआरसीटी के होटल बेचने और बदले में जमीन हासिल करने के आरोप हैं. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आपके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.
कोर्ट ने सीबीआई को कोट करते हुए कहा कि लालू की जानकारी में साजिश रची गई है. हालांकि आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया. कोर्ट ने लालू यादव से पूछा कि क्या आप अपना अपराध मानते हैं तो लालू यादव समेत राबड़ी और तेजस्वी ने अपना अपराध मनाने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे मुकदमे का सामना करेंगे. जिन धाराओं के तहत आरोप तय किए है, उनमें शामिल हैं- IPC 420, IPC 120B, प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 13(2) और 13 (1)(d). आदेश में कहा गया कि लालू की जानकारी में साज़िश रची गई. कोर्ट ने कहा कि राबड़ी और तेजस्वी को कम कीमत पर जमीनें मिली.
लालू परिवार को बड़ा झटका
बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच कोर्ट का यह फैसला लालू यादव और उनके परिवार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. कोर्ट में पेशी के लिए लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दिल्ली में आए थे. आज उनके खिलाफ दो अन्य मामलों में भी सुनवाई होने वाली है. हालांकि उन दोनों मामलों में उनको व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं होना है. लालू परिवार के दिल्ली दौरे के बीच आज उनकी कांग्रेस नेतृत्व के साथ भी मीटिंग है. जिसमे बिहार में सीटों के बंटवारे पर कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा. बिहार में एनडीए ने रविवार को सीटों का बंटवारा कर लिया वहीं महागठबंधन में अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है.