IRCTC News: सावन का पावन महीना चार जुलाई से शुरू होने वाला है। इस बार सावन दो माह का होगा। इसे लेकर भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने बड़ा फैसला लिया है। पूरे सावन आईआरसीटीसी के फूड स्टॉलों और ट्रेनों में नॉनवेज खाना नहीं मिलेगा। मतलब जबतक सावन चलेगा तबतक ट्रेनों में सिर्फ शाकाहारी खाना ही मिलेगा।
वाराणसी कैंट से होकर बिहार और झारखंड जाने वाली ट्रेनों में नॉनवेज खाना सावन माह तक प्रतिबंध किया जा रहा है। आईआरसीटीसी लखनऊ की ओर से जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी किया जाएगा। वहीं, बिहार के भागलपुर स्टेशन पर आईआरसीटीसी ने ट्रेनों और स्टेशन पर नॉनवेज पर पूरे सावन माह तक प्रतिबंध लगा दिया है।
पूरे सावन बनारस में बाबा के भक्तों की भीड़
इस बार 58 दिन का होगा सावन का महीना
चार जुलाई 2023 से इस साल सावन का महीना शुरू हो रहा है जो कि 31 अगस्त 2023 तक चलेगा। इस बार सावन का महीना पूरे 58 दिन का होगा। 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार पड़ेगा और 28 अगस्त को सावन का 8वां और आखिरी सोमवार आएगा। सावन में वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के भक्तों का रेला उमड़ता है। हर सोमवार को काशी विश्वनाथ के अलावा अन्य शिवालयों में भी श्रद्धालुओं का रेला उमड़ता है।