रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटर 2026 परीक्षा शुल्क में बड़ी बढ़ोतरी की घोषणा की है। जैक की ओर से जारी नई अधिसूचना के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा शुल्क में अधिकतम 340 रुपये और इंटर परीक्षा शुल्क में 290 रुपये तक की वृद्धि की गई है।
काउंसिल का कहना है कि कई वर्षों से परीक्षा शुल्क में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन इस वर्ष बजट बढ़ने के कारण शुल्क में बढ़ोतरी की आवश्यकता हुई। कुल मिलाकर, परीक्षा शुल्क में लगभग 25% की वृद्धि दर्ज की गई है।
लाखों छात्रों पर बढ़ेगा आर्थिक बोझ
राज्य में हर वर्ष लगभग 7.5 लाख छात्र मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देते हैं। इसमें करीब 4.25 लाख मैट्रिक और 3.25 लाख इंटर के विद्यार्थी शामिल होते हैं।
नई शुल्क व्यवस्था लागू होने के बाद इसका सीधा प्रभाव लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों की जेब पर पड़ेगा, विशेषकर ग्रामीण और कमजोर आर्थिक वर्ग पर।
स्वतंत्र व प्राइवेट परीक्षार्थियों पर सबसे अधिक असर
जैक ने बताया कि सभी श्रेणियों में शुल्क बढ़ाया गया है, लेकिन स्वतंत्र (Independent) और प्राइवेट परीक्षार्थियों की फीस में सबसे अधिक बढ़ोतरी की गई है।
-
मैट्रिक शुल्क (बिना विलंब शुल्क): 240 रुपये की वृद्धि
-
मैट्रिक शुल्क (विलंब शुल्क सहित): 340 रुपये की वृद्धि
-
रेगुलर लड़कों की फीस 740 → 980 रुपये
-
लड़कियों और प्राइवेट परीक्षार्थियों की फीस 940 → 1180 रुपये
सभी वर्गों की लड़कियों की फीस समान रखी गई है। वहीं लड़कों में सामान्य और EWS वर्ग की फीस समान तय की गई है।
ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणियों के शुल्क में भी वृद्धि की गई है।
मैट्रिक 2026 शुल्क संरचना (नई दरें)
रेगुलर परीक्षार्थी
-
बिना विलंब शुल्क: 740 → 980 रुपये
-
विलंब शुल्क: 1140 → 1480 रुपये
प्राइवेट परीक्षार्थी
-
बिना विलंब शुल्क: 940 → 1180 रुपये
-
विलंब शुल्क: 1340 → 1680 रुपये
सामान्य व EWS
-
सामान्य शुल्क: 940 → 1180 रुपये
-
विलंब शुल्क: 1340 → 1680 रुपये
OBC / SC / ST
-
सामान्य शुल्क: 740 → 980 रुपये
-
विलंब शुल्क: 1140 → 1480 रुपये
इंटर 2026 शुल्क संरचना (नई दरें)
रेगुलर परीक्षार्थी
-
सामान्य शुल्क: 910 → 1100 रुपये
-
विलंब शुल्क: 1310 → 1600 रुपये
प्राइवेट परीक्षार्थी
-
सामान्य शुल्क: 1210 → 1400 रुपये
-
विलंब शुल्क: 1610 → 1900 रुपये
सामान्य / EWS
-
शुल्क: 1210 → 1400 रुपये
-
विलंब शुल्क: 1610 → 1900 रुपये
OBC / SC / ST
-
शुल्क: 910 → 1100 रुपये
-
विलंब शुल्क: 1310 → 1600 रुपये

