रांची: रांची जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र के पिस्का में सोमवार की सुबह लगभग 8:30 बजे एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से जेसीबी जल कर खाख हो गया। जबकी गाड़ी चला रहे जगदीश बेदिया आग में झुलसने से मौत हो गईं।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र अग्रवाल के क्रेशर में कार्यरत मुंशी पिस्का मोड निवासी जगदीश बेदिया क्रेशर में जेसीबी साइड कर रहा था। उसी समय जेसीबी गाड़ी ऊँचाई से पलट गया और जाकर 11000 तार की चपेट में आ गया। चालक जगदीश बेदिया गाड़ी में ही फंस गया। जेसीबी का चालक खाना खाने गया हुआ था जिस कारण जगदीश सी गाड़ी ऑपरेटिंग कर रहा था जिसके कारण यह घटना घटी घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे लेकिन 11000 तार को हटा ना सके।
तार की चपेट में आने से जेसीबी धु धु कर जलने लगा। जिसे स्थानीय लोगों ने बुझाने की भरपूर कोशिश किया लेकिन उसे बुझाने में बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा ।और आखिर कार गाड़ी बुरी तरह जलकर खाक हो गया। जबकि जगदीश बेदिया का शरीर भी गाड़ी के अंदर बुरी तरह झुलस गया। और उसका मौत जेसीबी के अंदर ही हो गई। शरीर पहचानने लायक नहीं रह गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने पिस्का आसपास के सभी क्रेशरों का काम रोक दिया व गिट्टि धुलाई बाधित कर दिया। वही परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे।